ANM Kaise Bane? ANM Ke Liye Qualification: Auxiliary Nursing Midwifery Salary

ANM Kaise Bane? ANM Ke Liye Qualification: Auxiliary Nursing Midwifery Salary

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि ANM Kaise Bane? उससे पहले हम लोग थोड़ा सा जान लेते हैं ANM के बारे में की ANM क्या होता है | 

ANM का मुख्यतः जो कार्य होता है बच्चो का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की जाँच व गर्भवती महिलाओं की नियमित जाँच करना हैं | ANM को अगर आपने ध्यान दिया हो तो बच्चों के टीकाकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ केंद्र पर व आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रत्येक महीने आती हैं,  जहाँ पर वो बच्चों  टीकाकरण करती हैं तथा गर्भवती महिलाओं को उनके सेहत से सम्बंधित सलाह भी देती हैं जिससे गर्भवती माँ व गर्भ में पल रहे बच्चे का भरण पोषण सही से हो सके | जिसे देखने के बाद में काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि ANM Kaise Bante hain ? ANM बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है तथा ANM Ke Liye Qualification क्या होना चाहिए |

ANM Ka Full Form Kya Hota Hai ?

ANM का फुल फॉर्म होता है Auxiliary Nurse Midwifery जिसे हिंदी में सहायक नर्स प्रसूति के नाम से जाना जाता है |

ANM Kya Hota Hai ?

एएनएम एक नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स होता है जो 2 वर्ष का होता है | यह कोर्स केवल महिलाओं यानि की (Female) कैंडिडेट्स के लिए होता है | इस कोर्स को करने के बाद में सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में नर्सिंग का कार्य कर सकते हैं | इस नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत ह्यूमन एनाटॉमी, बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस, मनो विज्ञान, समाजशास्त्र व नर्सिंग के बारें बताया जाता है | यह नर्सिंग के क्षेत्र में सबसे छोटा कोर्स है जिसे आप बहुत ही काम पैसे में कर सकती हैं | ANM कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को ANM नर्स कहा जाता है |

ANM Banne Ke Liye Kya Qualification Hona Chahiye ?

  • उम्मीदवार हाई स्कूल पास होना चाहिए |
  • उसके साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए |
  • अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से ANM का कोर्स किया होना चाहिए |

ANM Ke Liye Admission Kaise Len ?

  • एएनएम का कोर्स आप प्राइवेट या  सरकारी किसी भी कॉलेज से कर सकती है |
  • बहुत से प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन दे देते हैं | और कुछ प्राइवेट कॉलेज प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाते हैं उसके बाद में एडमिशन देते हैं |
  • इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेज में जाकर पता करना होगा की एडमिशन की क्या प्रक्रिया है |
  • अब अगर हम बात करें की सरकारी कॉलेज से ANM का कोर्स कैसे करें तो शायद हर एक राज्य में अलग-अलग तरीके से एडमिशन होता है कहीं पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से तो कहीं पर मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है |
  • फ़िलहाल अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहाँ पर मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है जिसके लिए एक साथ ही  ANM और GNM का फॉर्म निकलता है जिसे ऑनलाइन भरना होता है | जिसके बाद में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है | अगर मेरिट लिस्ट में नाम आता है तब आपको सरकारी कॉलेज दिया जाता है
  • अगर आप किसी अन्य राज्य से हैं तो अपने राज्य का नाम नीचे कमेंट कर सकते हैं |

ANM Kaise Bane ?

  • एएनएम बनने के लिए सर्वप्रथम हाई स्कूल की परीक्षा पास करनी होगी |
  • उसके साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम (Science / Commarce / Arts ) में कम से कम 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए |
  • अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से 2 वर्षीय  ANM का कोर्स किया होना चाहिए |
  • यह सब करने के बाद आपको ध्यान देना होगा सरकार समय-समय पर ANM भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करती है जिसमे आपको आवेदन करना होगा |
  • इसके अलावा आप प्राइवेट अस्पतालों में भी इस कोर्स को करने के बाद में नर्स का कार्य कर सकती हैं |

ANM Ki Salary Kitni Hoti Hai ?

एएनएम की सैलरी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अलग-अलग है अगर हम बात करें प्राइवेट अस्पताल की वहां पर एएनएम का वेतन 10000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक होता है | अगर आपका सिलेक्शन किसी सरकारी अस्पताल में हो जाता है तो वहाँ पर एएनएम का वेतन 25000 रुपये से लेकर 30000 रुपये प्रति माह मिलता है | एएनएम का कोर्स करने के बाद में पैसे कमाने के अन्य भी स्रोत आपको मिल जाते हैं सिर्फ आपको सही जानकारी होना चाहिए |

ANM Ka Kam Kya Hota Hai ?

  • एएनएम का मुख्य कार्य मरीजों की देखभाल करना तथा उनकी सेवा करना होता है |
  • मरीजों का इलाज समय डॉक्टर की मदद करना तथा डॉक्टर के निर्देशानुसार मरीजों को दवाई देना |
  • एएनएम का कार्य यह भी होता है की वे मरीजों के रिकॉर्ड को बनाये रखें |
  • इलाज के समय प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की देखभाल भी करना है |

ANM Banne Ke Liye Kya Kare ?

हमने जो उपर बताया है यही है ANM Banne Ke Liye Yogyta, हमें आशा है की अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा तो आपको समझ में आ गया होगा की ANM Kaise Bante Hain ? एएनएम बनने के लिए क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए | ANM Ki Salary Kitni Hoti Hai ? एएनएम बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है इन सभी बिंदुओं को मैंने इस पोस्ट में कवर किया है |

लेकिन फिर भी इस पोस्ट  सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *